मैथिली फिल्म दहेजक पीड़ा बहोत जल्द अपना प्रीमियर शो लेकर सिनेमा हॉल में आनेवाले हे। आश्विन २० गते ये फिल्म अपना प्रीमियर शो लेकर आनेवाले हे। वैसे तो इस मैथिली फिल्म दहेजक पीड़ा की चर्चा काफी दिनों से चल रहा था। लगभग १ साल के शूटिंग के बाद ये फिल्म बनकर तैयार हुवा हे।
फिल्म दहेजक पीड़ा एक सामाजिक कुरीति ,रूढ़िवादी परम्परा और अंधविस्वास के उन्मूलन हेतु निर्माण किया गया हे। इस फिल्म के जरिये समाज में फैला हुवा ख़राब असामाजिकता और अराजकता दिखाया हुवा हे। इस फिल्म ने दहेज़ के कारण से होनेवाली घटनाओं को मध्येनजर रखते हुवे समाज को नया रास्ता दिखाने का जोड़दाद अभिप्राय किया गया हे।
मिथिला में आजकल मैथिलि फिल्म का विकाश हो रहा हे। और विकाश के साथ -साथ मैथिलि फिल्मो में काफी प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिल रहा हे। ऐसे में फिल्म दहेजक पीड़ा कैसे प्रतिस्पर्धाओं और चुनौतियों में खड़ा उतरेगा वो तो दर्शक ही बता पाएँगे।
फिल्म दहेजक पीड़ा को सब मैथिल एवं मिथिला वासी की और से ढेर सारि सुभकामनाएँ।
वैसे तो दहेजक पीड़ा का प्रमोशन भी जोड़ सोड से चल रहा हे। इस फिल्म में मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री मो.लालबाबू राउत भी अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा देखनेको मिल रहा हे।
इस फिल्म में जनकपुर की जानेमाने नायिका पूजा पासवान अपना पहला फिल्म डेब्यू कर रही हे। पूजा इस फिल्म में मुख्य अभिनय के साथ -साथ इस फिल्म का कथा ,संवाद ,निर्मात्री एवं निर्देशक का काम खुद संभाली हे।
निर्मात्री/निर्देशिका : पूजा पासवान
द्वन्द : श्रवण आचार्य
छायंगकण : सूरज साह
संपादन : लाल किशोर यादव
गीत /संगीत : पूजा पासवान
जय मिथिला ! जय मिथिला ! जय मिथिला !
Please subscribe our official channel : https://www.youtube.com/c/lscreation
Follow : www.mylnowledgemeniya.com
Tags:
Maithili film Dahejak pida
film dahejak peeda
maithili movie dahejak pida
movie dahej ke pida
maithili superhit film dahejak peeda

0 comments:
Post a Comment