"मधुर मैथिली" चैनल का वीडियो बिना अनुमति फ़ेसबुक पर शेयर किया गया।

मैथिली फ़िल्म इंडस्ट्री के जानेेेमाने डायरेक्टर विकाश झा ने अपने मैंंथिली यूट्यूब चैनल "मधुर मैथिली"द्वारा बनाये गए विडियो को कुछ लोग व्यूूूज और likes पानेके लीए अपने फेसबुक और पेजपर उपलोड करने के वजह से आपत्ति जनाया है।
फिलहाल इस विडियो को एक मैथिली प्रेमी ने डाउनलोड कर अपने वाल पे डाल दिया है। उनके वाल से विडियो के ४०० शेयर हुए है । वैसे लोगों का प्रतिक्रिया देखर अपने viewers से विकाश झा खुश है। लेकिन यहीं प्रतिक्रिया अगर उनके चैनल प्रति होता तो शायद वे और खुश होते। इस बातको लेकर उनके मनमे थोड़ा खटास जरूर हुवा है।  लेकिन मजबूरी वश उन्होंने उस पेजसे विडियो रिमूव करवा दिया ।
उनका कहना है कि उनका ऑफिसियल चैनल के लिंक पर विडियो को मुश्किल से 2000 व्यूज भी नहीं हैं। किन्तु दर्शद्वारा फेसबुक पेजवाली वीडियो को ४०० बार शेयर किया गया है।
कुछ दिनों पहले उनके शार्ट फिल्म "नमोंनारायण" के साथ भी ऐसा हुआ था और उन्ह्होंने उसे भी रिपोर्ट कर रिमूव करवा दिया 
था। वैसे ये अच्छी बात है की विडियो लोगों को पसंद आ रहा है लेकिन उनका मानना है कि अगर यही प्रेम और सद्भाव उनके चैनल प्रति होता तो उन्हें अच्छा लगता। उन्होंने अपने दर्शकों से निवेदन किया है कि "विडियो के यू ट्यूब लिंक को शेयर करें न की विडियो डाउनलोड कर अपने वाल पे रखें ,हम अपना समय और धन खर्च कर के बहुत परिश्रम से विडियो बनाते हैं.
आपके एक शेयर से हमारे चैनल को मजबूती मिलेगी और हम ज्यादा से ज्यादा विडियो बना सकेंगे ।
विडियो लोगों को अच्छा लग रहा है लेकिन चैनल के लिंक को शेयर नहीं करना चाहते ये दुखद है ।
कृपया विडियो के ऑफिसियल चैनल या ऑफिसियल पेज के लिंक को ही शेयर करे 
विडियो डाउनलोड नहीं करे इससे मैथिली सिनेमा बनानेवालेको हिम्मत और प्रोत्साहन मिलेगा।
धन्यवाद।
By,
Vikash jha 
Source (Facebook post)
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Budget of Nepal for fiscal year 2077/2078

Budget size                14 kharb 74 arab 64 crore  Capital expenditure     3 kharb 52 arba 91 crore     64.4% Current expenditure    9 kh...